Posts

Showing posts with the label #FeminismIsCoronaVirus

Demand for Impeachment against Justice Chanderchud got viral on social media with hashtag #ImpeachmentAgainstChandrachud

Image
  जब टवीटर पर आगामी #CJI के खिलाफ़ #ImpeachmentAgainstChandrachud ट्रेंड करने लगा 2 अक्टूबर 2022, जिस दिन को विश्व गांधी जयंती के रुप में मनाता आया है। उस दिन एका एक #ImpeachmentAgainstChandrachud व #Chandrachud  टवीटर पर ट्रेंड करने लगा । हजारों लाखों लोगो ने भारत के आगामी मुख्य न्यायधीश श्री धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ के खिलाफ़ महाभियोग की मांग को पुरजोर टवीटर पर उठाया । ग़ौरतलब है, आप हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एल ० एल ० एम ० की उपाधि व जुडीशियल साइंस में डॉक्टरेट प्राप्त है और 9 नवंबर 2022 से न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के उत्थान के बाद 10 नवंबर 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति तक भारत के मुख्य न्यायाधीश बनेंंगे । करोड़ों लोगो की नाराज़गी का कारण था 2018 में सेक्शन 497 के कानून को रद किया जाना । 2018 में जब उच्च न्यायलय के समक्ष पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ सम्बन्ध बनाने , के जुर्म में सजा दिलाने के लिए याचिकाकर्ता पति पंहुचा।  न्यायलय ने पत्नी को सजा देने की बजाए धारा 497 को ही खारिज कर दिया। इससे पता चलता है, हिन्दुस्तान की न्यायलय किस प्रकार से महिलाओ को सजा देने से बचत...

#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा

Image
#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा #CrimeByWomen यह ऐसे शब्द है , जिसे हमारा सरकारी तंत्र जानबूझकर नजरअंदाज करता आया है। यहां तक कि पुलिस या प्रशासन, कोई भी महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज नहीं उठाता है या घबराता है। कोई भी अपराध पुरुष द्वारा किया जाता है, तो महिलाओं द्वारा किए गए एक छोटे से टवीट या मैसेज मात्र पर प्रशासन Su-moto एक्शन ले लेता है। वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पुरुषों द्वारा किए टवीट,  मैसेज, लिखित शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करती क्योकि वह शिकायत किसी महिला के खिलाफ होती है। जिसके फल स्वरूप आज    #CrimeByWomen सातवे आसमान पर है।  भारत जैसे देश में महिलाओं द्वारा झुठे बलात्कार छेड़छाड़ के मुकदमों में फसाकर मोटी रकम वसूली करना आम बात है। ऐसे कई मामले अखबारों में छपते रहते है। वहीं अब डिजिटल भारत में आपराधिक महिलाओं ने पुरुषों को निशाना बनाकर, उनसे मोटी रकम वसूलने का एक नया धंधा इज़ात किया है। ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से पुरुषों से स्व इच्छा संपर्क ...

क्या महिला आयोग झूठे बयान और आंकड़ों पर खड़ा हुआ है ?

Image
Is that Women's commission stood up on false statement and data ? ये जानना बहुत जरुरी है किस प्रकार #Feminism नारीवादी सोच हमारी सभ्यता और समाज को एक महामारी से भी ज्यादा नुकसान पहुँचा रही है  ।  हमने इससे पहले इस विषय पर प्रकाश डालने की कोशिश करी थी  ।  What is #Feminism  ? How they spread Pandemic in the society like #CoronaVirus हिंदुस्तान का संविधान,  जो देश के हर नागरिक के मौलिक अधिकारों को प्रदान करने की वचनबद्धता के लिए जाना जाता है । 31 जनवरी 1992 को महिला आयोग का गठन हुआ था । ये कहना गलत नहीं होगा , संविधान को नजरअंदाज करते हुए व पक्षपात करते हुए। केवल महिला आयोग का गठन किया गया पुरुष आयोग का नहीं । एक तरह से ये कहना गलत नहीं होगा महिला आयोग की बुनियाद ही पक्षपात पर खड़ी हुई । महिला आयोग का गठन महिलाओं के सशक्तिकरण व उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने व उसके समाधान के लिए किया गया था । लगभग देश के 29 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेश है में महिला आयोग स्थापित है ।  बजट 2020 , वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 28,60...

Indian Adultrous Wife, Stained with the Blood of Husband

Image
Indian Adultrous Wife , Stained with Husband's Blood  हिंदुस्तानी व्यभिचारी  महिलाएं / पत्नी  ,  जिनका दामन पति  के खून से सना हुआ है                  हमारा देश " हिन्दुस्तान" जो एक महिला प्रधान देश है । जहां महिलाओं को  भगवान् के समान पूजा जाता है । कई सदियों से इनकी रक्षा , उन्नति व  सशक्तिकरण के लिए सरकार कई हजार करोड, हर साल खर्च करती आई है । लगभग 49 से ज्यादा कानून केवल महिलाओं के हित में बनाए गए है ।                      पति पत्नी में प्रतिबद्धता, एक विवहिक जिन्दगी की अहम कड़ी है । जिसके टूटते ही सब कुछ तहस नहस हो जाता है । शादीशुदा होते हुए किसी दूसरे पुरुष या महिला से संबंध बनाना या रखना, मजहबी गलत  होने के साथ-साथ नैतिकता का भी खून है ।  जिस देश में मॉ सीता की पवित्रता को पूजा जाता है , वहाँ आज सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है   व्याभिचारी  महिलाएँ ( Adultrous Women...

Men the Victim of #DomesticViolenceOnMen

Image
Men the Victim of  #DomesticViolenceOnMen  पुरुषो के साथ होने वाली घरेलु हिंसा  #DomesticViolenceOnMen  यह ऐसी क्रूरता है जिसे हमारा समाज , हमारा कानून बहुत लंबे समय से नजरअंदाज करता आया है।  अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर लोगों को बताता है , तो वह हंसी का पात्र बन जाता है । हर जगह सोशल मीडिया पर पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों को , मजाक के रूप में दर्शाया जाता है। ऐसे बहुत से कार्टून बनाए जाते हैं , जिसमें पत्नी अपने पति को झाड़ू , बेलन से मारती नजर आती है ।  ऐसा कहना या मानना कि पुरुषों के साथ घरेलू हिंसा हो ही नहीं सकती , ऐसा कहना सरासर गलत है । दिल्ली की एक एनजीओ Save Indian Family  जो पुरुषों के हित के लिए 2006  से काम करती आ रही है और जिनका एक 24x7 पुरुष राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 8882498498 भी है । NGO के अनुसार हर महीने लगभग 4000 से 5000 पीड़ित पुरुष  सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर  फ़ोन करते हैं । इससे साफ पता चलता है , कितने पीड़ित पुरुष भारत में परेशान है । ऐसे...

Is Women Centric laws , threat to Bachelors ?

Image
हर पुरुष की महत्वकांक्षा होती है कि वह एक शान्ति भरा जीवन व्यतीत करें , विवाहिक  जीवन में कोई मतभेद लड़ाई-झगडे ना हो । ज्यादा तर देखा गया है , पुरुष सोचता है  एक अच्छा जीवन साथी मिल जाए , जिसके साथ वह अपना सम्पूर्ण जीवन शान्ति के साथ व्यतीत करले   ।                मगर ये सब एक कल्पना  मात्र  है , जो  पुरुष  एक काल्पनीक  दुनिया में  सोचत  है । ज्यादातर शादी शुदा व्यक्ति अपनी विवाहिक जीवन से खुश नहीं है । हरेक के जीवन में किसी ना किसी वजह से  मतभेद है । कोई पुरुष अपने  जीवसाथी के अधिक खर्च से परेशान है  या कोई महिला अपने पति की कम आय से परेशान है । हरेक के जीवन में संतुष्टि का अभाव है । दिन प्रतिदिन #DomesticViolenceOnMen बढ़ता जा रहा है , जिसके लिए कोई कानून में प्रावधान नहीं है । पुरुषों पर होरहे अत्याचारों की कही शिकायत नहीं लिखी जाती ना कोई कार्यवाही होती है । जिसके कारण बहुत से शादीशुदा पुरुषो असहाय और निराशा के कारण आत्महत्या तक...