Posts

Showing posts with the label #RapeOfMen #DomesticViolenceOnMen #RapeIsRape #MensRightRHumanRights #SpeakUpMen

क्या इस पुरुष के साथ हुए बलात्कार, के लिए भी निर्भया की तरह कानूनों को बदला जाएगा ?

Image
  #RapeOfMen   #DomesticViolenceOnMen   यह ऐसी क्रूरता है। जिसे हमारा समाज , हमारा कानून बहुत लंबे समय से नजरअंदाज करता आया है। ऐसे कई देश है जहां महिलाए यौन हिंसा के लिए जेलो में सजा काट रही है। मगर दुर्भाग्य से हमारे देश भारत में आज तक ऐसी महिलाए निडर अपराध करके आजादी से घूम रही है । अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर लोगों को बताता है , तो वह हंसी का पात्र बन जाता है । हर जगह सोशल मीडिया पर पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों को मजाक के रूप में दर्शाया जाता है। ऐसे बहुत से कार्टून बनाए जाते हैं , जिसमें पत्नी अपने पति को झाड़ू , बेलन से मारती नजर आती है । रोहतक हरियाणा में एक पत्नी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अत्याचारों बर्बरता की सभी हदें पार करदी। एक सत्य ख़बर न्यूज के अनुसार पत्नि ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर। अपने पति के गुदा ( Anus) में मिर्च पाउडर भर दिया और निर्मम तरीके से गुदा ( Anus) में एक डंडा घुसेड़ दिया। जिससे उसकी अंतड़िया फट गई। जिसके बाद उसे  कई घंटों तक बंधक बनाए रखा गया और उसके साथ अमानवीय तरीके से मार पीट करी गई...