Posts

Showing posts with the label #Covid19

क्या महिला आयोग झूठे बयान और आंकड़ों पर खड़ा हुआ है ?

Image
Is that Women's commission stood up on false statement and data ? ये जानना बहुत जरुरी है किस प्रकार #Feminism नारीवादी सोच हमारी सभ्यता और समाज को एक महामारी से भी ज्यादा नुकसान पहुँचा रही है  ।  हमने इससे पहले इस विषय पर प्रकाश डालने की कोशिश करी थी  ।  What is #Feminism  ? How they spread Pandemic in the society like #CoronaVirus हिंदुस्तान का संविधान,  जो देश के हर नागरिक के मौलिक अधिकारों को प्रदान करने की वचनबद्धता के लिए जाना जाता है । 31 जनवरी 1992 को महिला आयोग का गठन हुआ था । ये कहना गलत नहीं होगा , संविधान को नजरअंदाज करते हुए व पक्षपात करते हुए। केवल महिला आयोग का गठन किया गया पुरुष आयोग का नहीं । एक तरह से ये कहना गलत नहीं होगा महिला आयोग की बुनियाद ही पक्षपात पर खड़ी हुई । महिला आयोग का गठन महिलाओं के सशक्तिकरण व उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने व उसके समाधान के लिए किया गया था । लगभग देश के 29 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेश है में महिला आयोग स्थापित है ।  बजट 2020 , वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 28,60...

What is #Feminism ? How they spread Pandemic in the society like #CoronaVirus

Image
What is #Feminism  ? How they spread Pandemic in the society like #CoronaVirus                    #FeminismIsCoronaVirus क्या है #Feminism  ? ये कुछ ऐसे लोग है , जो पुरुष या महिला भी हो सकते है । इनका मानना है कि महिलाओ को पुरुष के बराबर कानून , अधिकार व अवसर प्रदान होने चाहिए  । इनका कहना है , #GenderEqaulity / लैंगिक समानता होनी चाहिए । बाकी इंटरनेट पर मिले तथ्यों से जानने को मिला #Feminism का मतलब महिलाओं के अधिकारो  के लिए बात करने वाले । मगर  #GenderEqaulity / लैंगिक समानता की बात करने वाले  नारीवादी , केवल महिलाओं के अधिकारों के  लिए बात करते हैं । यह कहना गलत नहीं होगा ,  इनके नाम के साथ ही #GenderBiased /  लैंगिक भेदभाव  छलकना चालू  हो  जाता है । जब आप #Feminist के विचारो को पढ़ना चालू होंगे तो , आप खुद भटक जाएंगे आखिर #Feminsm क्या है , उदाहरण के लिए :- Smt. Renuka Chaudhary :-  .” In another instance, she publicly urged women to trus...

The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India

Image
The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India शुरू से ही पुरुषों का समाज व  देश के प्रति योगदान सराहनीय रहा है ।  चाहे सियाचिन में तैनात सैनिकों की वीरता को देखा जाए , चाहे कोरोना वायरस की रोकथाम मैं लगे विभिन्न राज्यों की पुलिस को देखा जाए , भगवान के रूप में रात दिन काम कर रहे डॉक्टरों को देखा जाए ,  सब जगह आपको पुरुष ही सबसे आगे नजर आएंगे। पूरा देश #Corona से लड़ने के लिए lockdown का पालन कर रहा है । जिस पर मुख्य था पुरुष ही पूरे देश की सेवा करने में सबसे आगे हैं। आज भी देखा जाए पुरुष अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए , अपनी जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं। कई जगहों उनको पुलिस वालों के सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है । मगर फिर भी पुरुष अपने परिवार की सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे ।  इस लॉक डाउन के वक़्त लाखो पुरुषों ने अपने परिवार कि चिन्ता करते हुए , महानगरों से अपने गांव  के लिए कई सौ किलोमीटर तक पैदल सफर  किया । ऐसी कई फोटो देखने में आई , जहां कई पिता  अपने बच्चों को कंधे पर लेकर कई किलोमीटर क...