Is Women Centric laws , threat to Bachelors ?


हर पुरुष की महत्वकांक्षा होती है कि वह एक शान्ति भरा जीवन व्यतीत करें , विवाहिक  जीवन में कोई मतभेद लड़ाई-झगडे ना हो । ज्यादा तर देखा गया है , पुरुष सोचता है  एक अच्छा जीवन साथी मिल जाए , जिसके साथ वह अपना सम्पूर्ण जीवन शान्ति के साथ व्यतीत करले   ।
            मगर ये सब एक कल्पना  मात्र  है , जो  पुरुष  एक काल्पनीक  दुनिया में  सोचत  है । ज्यादातर शादी शुदा व्यक्ति अपनी विवाहिक जीवन से खुश नहीं है । हरेक के जीवन में किसी ना किसी वजह से  मतभेद है । कोई पुरुष अपने  जीवसाथी के अधिक खर्च से परेशान है  या कोई महिला अपने पति की कम आय से परेशान है । हरेक के जीवन में संतुष्टि का अभाव है । दिन प्रतिदिन #DomesticViolenceOnMen बढ़ता जा रहा है , जिसके लिए कोई कानून में प्रावधान नहीं है । पुरुषों पर होरहे अत्याचारों की कही शिकायत नहीं लिखी जाती ना कोई कार्यवाही होती है । जिसके कारण बहुत से शादीशुदा पुरुषो असहाय और निराशा के कारण आत्महत्या तक  कर रहे है ।

जिस प्रकार से देश में महिलावादी सोच एक महामारी का रूप लेती जा रही है । महिलावादी सोच हमारे समाज में पुरुषों को भक्षक या राक्षस बतला कर अपना परचम लहराने चाहती है । जिसके कारण अनेक ऐसे टीवी सीरियल , मूवी बनाई जा रही है जिसमें केवल पुरुषों को ही दोषी या भक्षक ठराया जाता है ।

पश्चिमी देशो की तर्ज़ पर नारीवादी  सोच ने महिलाओ में ऐसा विरोधभास पैदा किया है । जिससे हिंदुस्तानी  महिलाए ,  हर वो काम करना चाहती है , जिसे हमारे  देश की संस्कृति  इजाजत नहीं देती है । यह कहना गलत नहीं होगा  " My Body My choice " के नारे के तहत वह  हिंदुस्तानी महिलाओ की मानसिकता को दूषित करने में नारीवादी लोग कामयाब हुए है ।

सन 2018 में माननीय उच्चन्यालय ने व्याभिचार  Adultry के  कानून  को निरस्त कर दिया , तब से देश में व्याभिचार  अपराध नहीं रहा  । नतीज़न अब कोई भी शादी शुदा महिला किसी भी पुरुष के साथ सम्बन्ध बना सकती है , अब उसपर कोई क़ानूनी  कार्यवाही नहीं होगी । असलियत में पहले भी कभी महिलाओ पर कभी  कोई सजा नहीं होती थी । इसके  फल स्वरूप देश में महिलाए धडले से अपने पतियों को धोखा देती पाए जाने लगी ।
एक तरफ  " My Body My choice "  जैसे नारे और दूसरी तरफ क़ानूनी छुट । 

Extra - Marrital dateing App Gleedan के एक शोध के अनुसार  10  में से 7 हिंदुस्तानी महिलाएं अपने पति को धोका देती है   जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है , केवल ३०% सम्भावना है कि पुरुषो को एक सच्चा वफादार साथी मिलेगा 
आय दिन बड़ी संख्या के साथ अखबारों की सुर्खियों में महिलाओ की व्याभिचार की खबरे छपने लगी है । कई महिलाए एक नहीं कई-कई पुरुषो के साथ सम्बन्धों में पाई जाने लगी है । अगर पति उनका विरोध करते है तो महिलाए अपने प्रेमी पुरुष के साथ मिलकर उनकी हत्या तक करवाने लगी है । ऐसी महिलाओ के कारण बच्चे भी अत्याचार भुगत रहे है ।

ऐसे बहुत से पुरुष है जो डर और मज़बूरी के कारण ऐसी शादी में ना चाह कर भी ऐसी पत्नि के साथ रह रहे है  । ऐसे देखने में आ रहा है , पुरुषो ने इस घुटन को अपने जीवन का भाग बना लिया है  । कुछ आकड़ो के अनुसार डाइवोर्स , सेपरेशन की संख्या हर साल तेज़ी से बढ़ती जा रही है  । ऐसा देखने में आया है महिलाएं अपनी कमी छुपाने के लिए हमेषा पुरुषो पर आरोप लगाती है  । ये भी चलन सा बन गया है चाहे गलती महिला की क्यों ना हो लड़को को almony के तौर पर कुछ देना ही  पड़ता है।

दिल्ली में स्थित , पुरुषो के लिए काम करने वाली संस्था Men Welfare Trust  व  Save Indian Family  जो पुरुषो के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8882-498-498 भी चलाती  है  , उनके  अनुसार  उनको सहायता के लिए कॉल करने वाले ऐसे पीड़ित पुरुषो की संख्या निरन्तर बढ़ती जारही है , जो अपनी पत्नी के दूसरे मर्दो के सम्बन्धो से परेशान है  ।

#GenderBiasedLaws और महिलाओ द्वारा किये जा रहे #FakeCases की बढ़ती संख्याओं के कारण ,  पुरुष ख़ासा अपने आप को असहाय महसूस करने लगे है ।

#WorkPlace पर भी महिलाएं पुरुषो का शोषण करने लगी है और उनकी बात ना मानने  पर वो FakeCases फाइल करने की धमकी देती है या फाइल  कर देती है । 

इस महिलावादी प्रविति ने आज हमारे समाज में महिला और पुरुष की सोच बिल्कुल एक दूसरे के विपरित कर दी है । कुछ ऐसा भी कहां जाता है पुरुष आज भी 16 वी सदी में जी रहा है और महिलाए 21वी ।

हर इंसान में  एक दूसरे से इतनी महत्वकांक्षा बड़ गई है,  जिस के कारण निराशा होना भी स्वाभाविक है ।


एक लाइव हिंदुस्तान कॉम पर छपी ख़बर के अनुसार :-

आज कल की ( Misandry ) पुरुष विरोधी सोच , पुरुष को अकेले रहने के लिए प्रेरित कर रही है । महिलाए पुरुष को पैसे कमाने वाली मशीन समझ कर उसका उत्पीडन कर रही है । महिलाओ के लिए बनाए गए एक तरफा कानून ,पुरुषों के लिए बहुत घातक साबित हो रहे है । नौबत यहां तक आ गई है । हर साल महिलाओ से कई गुना ज्यादा , पुरुष आत्महत्या कर रहे है । इन कानूनों की दहशत सब पुरुषो को है , ये सबसे बाड़ा कारण जिसे देखते हुए पुरुष शादी नहीं कर रहे ।

पुरुष अपने भाव इतनी अच्छी तरह से व्यक्त नहीं कर पाता , जिस प्रकार महिला कर पाती है । ऐसे दबाव भरी जिन्दगी से वह घुट घुट कर या तो अपने जीवन का अन्त कर लेता है या अनेक बिमारी से ग्रसित हो जाता है ।

ऐसा लगता है जीवन , शादी करके अपना वंश बड़ाना मात्र नहीं है । पुरुष को ये समझना बहुत जरूरी है , उसकी खुशी अपने आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । वह अकेला ही इस संसार में आया था और अकेला ही जाएगा ।

जो परिवार या पुरुष महिलाओ द्वारा किए जा रहे  #FakeCases  की प्रातांडना को झेल या देख लेते है  , वोह दुबारा शादी करने से डरने लगते है । उनका मानना है , कोर्ट कचेहरी से बढ़िया अपना जीवन शांति से एकांत में बिताया जाय ।

सब Bachelor / अविवाहितों के लिए एक दिशा निर्देश है कृपया उनको अवश्य पढ़े ।





Comments

Popular posts from this blog

ऐसा आजाद भारत, जो पुरूषों को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की आजादी नहीं देता

Index of all Priyash Bhargava blogs with links

One of the Best tool to win #FakeCases #MatrimonialFakeCases , CrPC 340 / BNSS 379