#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा

#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा


#CrimeByWomen यह ऐसे शब्द है , जिसे हमारा सरकारी तंत्र जानबूझकर नजरअंदाज करता आया है। यहां तक कि पुलिस या प्रशासन, कोई भी महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज नहीं उठाता है या घबराता है। कोई भी अपराध पुरुष द्वारा किया जाता है, तो महिलाओं द्वारा किए गए एक छोटे से टवीट या मैसेज मात्र पर प्रशासन Su-moto एक्शन ले लेता है। वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पुरुषों द्वारा किए टवीट, मैसेज, लिखित शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करती क्योकि वह शिकायत किसी महिला के खिलाफ होती है। जिसके फल स्वरूप आज  #CrimeByWomen सातवे आसमान पर है। 


भारत जैसे देश में महिलाओं द्वारा झुठे बलात्कार छेड़छाड़ के मुकदमों में फसाकर मोटी रकम वसूली करना आम बात है। ऐसे कई मामले अखबारों में छपते रहते है। वहीं अब डिजिटल भारत में आपराधिक महिलाओं ने पुरुषों को निशाना बनाकर, उनसे मोटी रकम वसूलने का एक नया धंधा इज़ात किया है।

ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से पुरुषों से स्व इच्छा संपर्क स्थापित करती हैं । उन्हें अपनी मीठी चुपड़ी बातों में फसाकर या कई बार सीधे ही वीडियो चैट चालू कर लेती हैं। ऐसी वीडियो चैट में पुरुष संभले उससे पहले ही महिला निर्वस्त्र हो जाती हैं और इस वीडियो में पीड़ित पुरुष की शक्ल के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड कर लेती है। जिसके बाद वह अपना ब्लैक मेल का धंधा चालू कर देती है । कभी सोशल मीडिया में रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की या फिर यूट्यूब फेसबुक इन सब पर वीडियो पोस्ट करने की धमकी देती है। कई बार प्रकाशित करने के स्क्रीनशॉट तक भेजती है। ऐसे हजारों पुरुष है जिन्हें ऐसे प्रकरणों में फंसा कर कई हजारों लाखों रुपया लूट लिया जाते हैं।


ध्यान देने वाली बात लगभग सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने आप ही ऐसी वीडियो को फिल्टर कर देता है , मतलब ऐसी वीडियो प्रकाशित ही नही हो सकती या होती भी है तो ब्लॉक कर दी जाती है। 

हमारी एनजीओ में लगभग बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं । जहां पीड़ित पुरुष ऐसे मामलों मे फस चुके हैं और अपनी इज्जत के खातिर फिरौती भी दे चुके है।

ऐसे मामलों में घबराना नहीं चाहिए। सीधे तौर पर आपको चाहिए कि बगैर घबराए ऐसी वीडियो की रिकॉर्डिंग करें जैसे कि स्क्रीन रिकॉर्डर द्वारा या फिर ज्यादातर मामलों में महिलाएं ही खुद वीडियो भेजती हैं ।  ऐसी वीडियो या उनके द्वारा धमकाया जाने की रिकॉर्डिंग या चैट को संभालकर रखे ये आपके एविडेंस है। उनके द्वारा दिए जा रहे बैंक खातों में ₹10 या कुछ राशि जरूर डालें, जिससे उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

इन सब सबूतों को इकट्ठा करने के बाद आप ऑनलाइन साइबर क्राइम https://cybercrime.gov.in/ या फिर हर जिले में बनाई गई साईबर क्राइम पुलिस शाखा में जाकर अपने साथ हुई घटना के विवरण के साथ शिकायत दर्ज़ कराए। साइबर पुलिस ऐसे मामलों में आसानी के द्दिए गए साक्ष्यों के आधार पर ऐसी महिलाओं को पकड़ लेती है या फिर उनके खातों को जब्त कर देती है। इंटरनेट पर किए गए अपराधों को पुलिस आसानी से पकड़ सकती है, सिर्फ जरूरत है तो आपके प्रयत्नों की ।




आपकी सतर्कता ही हमारी आने वाली पीढ़ी को महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराधों से मुक्त करा सकती है। अगर आप इन महिलाओं के विरुद्ध आज आवाज नहीं उठाएंगे तो, आज नहीं तो कल यह दोबारा और किसी नए तरीके से पुरुषों को नोचेंगी या फिरौती वसूलती रहेंगी। 

अपराधों का आंकड़ा एनसीआरबी के रिकॉर्ड में आना बहुत जरूरी है । अब तक हर सरकार महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराधों को छुपाती आई है । आपकी सतर्कता ही पुरूषों का जीवन बेहतर कर सकती है।



हर साल 108000 से ज्यादा पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं इनके और इनके परिवार वालों की भी सोचो,  मत इनको मौत के मुँह में धकेलो 


अगर नेता पुरुषो से इतनी नफरत करते है, उनके लिए कोई कानून , मंत्रालय , आयोग नहीं बना सकते तो पुरुष इनको वोट क्यों दे ? 

 #NoVote2MaleHaters  #Nota4Men #JudiciaryHatesMen



                     #FeminismIsCancer 

#StopAbuseMen a movement intends to work for Men's welfare and strongly believe in replacing the word Men/Women by Person and Husband/Wife by Spouse in any Government law or policy. #MenToo are Human, they also have Constitutional Right to Live & Liberty with Dignity (#Article21 ) . #Unfairlaw or Policy can not bring Fairness in any Society, it only kills fairness in Justice System and harmony in Society. #SpeakUpMan. Help Line for abused/distressed Men ( SIF - One): +91-8882498498 


Comments

  1. Great, keep it up. Thankless job Priyash bhai

    ReplyDelete
  2. It take courage to bring trye faces of feminist to the world..vey well pennned This is d fact of today's society...Every men should b ultra conscious wil dealing females

    ReplyDelete
  3. Very true and need of hour to educate #Men #MenToo #CrimeByWomen

    ReplyDelete
  4. मुझे भी आज कल इसी तरह की Facebook पर पूजा यादव नाम से एक लड़की का मैसेज आया और उसने बिल्कुल बे झिझक मुझे ऑनलाइन सेक्स करने के लिए कहा मैने उससे पूछा कि तुम मुझे जानती हो उसने मुझे इसका जवाब नहीं दिया जैसे ही मैंने हाँ कहा उसने मुझे वीडियो कॉल की और तुरंत ही निर्वस्त्र हो गई

    ReplyDelete
  5. Atleast people are writting about real issues now.. keep the good work going..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Index of all Priyash Bhargava blogs with links

Format :- Tax Evasion Petition Against wife

One of the Best tool to win #FakeCases #MatrimonialFakeCases , CrPC 340 / BNSS 379