ऑनलाइन शादी-प्रोफाइल्स से होने वाली धोखाधड़ी से बचें
Beware of Matrimonial Sites Frauds
सबके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय विवाह होता है , आजकल युवा अपने करियर और महिलाओं की बड़ी चढ़ी मांगो को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं और काबिल बनने की होड़ में अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण समय इनसब में गंवा देते हैं या फिर उनकी एक सोच बन गई है, कुछ लोगों की सोच बन जाती है — “पहले करियर, फिर शादी” कि 30 उम्र तक वह अपने करियर के बारे में सोचेंगे और शादी उसके बाद सोचेंगे। जिसके चलते वह अपना शारीरिक और महत्वपूर्ण समय गवा देते हैं। बहुत जरूरी है युवाओं को सही समय पर शादी करना , ताकि व्यक्ति वृद्धावस्था से पहले अपने दायित्वों का निपटारा कर सकें और सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
इस ब्लॉक के माध्यम से आज मैं आपको मैट्रिमोनियल साइट जैसे की Jeevansathi , Bharat Matrimony , Shaadi जैसे अन्य मेट्रोमोनियल साइट्स के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी से आपको अवगत कराने का प्रयत्न कर रहा हूं।
कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहना गलत नहीं होगा धोखाधड़ी और पैसों की फिरौतियों से महिलाओं ने पुरुषों और उनके परिवार को ठगने का रिकॉर्ड बना लिया है। Cyber Crime से आज कई हजारों करोड़ों का देशवासियों को चूना लग रहा है। मैंने इससे पहले #Sextortism के माध्यम से महिलाओं द्वारा पुरुषों को फंसा कर उनसे पैसे हड़पने का धंधा उजागर किया था। सरकार और साइबर क्राइम ने बहुत अच्छी तरह इसका प्रचार किया और इस तरीके के धोखाधड़ी पर काफी हद तक लगाम लगी है, हमारी हेल्पलाइन 8882498498 पर भी इस तरह के कॉल्स कम या ना के बराबर हो गई है।
अब इन महिलाओं ने पैसे हड़प्पने का एक नया तरीका उजागर किया है। अब यह महिलाएं पुरुषों की बनी मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल से फोन नंबर निकाल कर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करती हैं और उन्हें अपनी लुभाने वाली तस्वीर भेज कर प्रेम जाल में फसाती है। ज्यादातर मामलों में यह विदेशी नंबरों से मैसेज करती हैं और नई से नई कहानी बनाकर पुरुषों को फसाने का काम करती है।
ऐसे ही एक मामले के अंदर महिला ने अपने आप को यूके का नागरिक बताया और बतलाया कि वह भारतीय पुरुषों से शादी करने की इच्छुक है उसके पिता भारतीय मूल के थे । एक दिन फिर वह पुरुष को बोलती हैं कि वह पुरुष से मिलने भारत आ रही है और एकाएक उसे दिन बोलती है कि एयरपोर्ट पर कस्टम ने उसे पकड़ लिया है क्योंकि उसके पास कई करोड़ का demand draft है, जिसे वह तुरंत कैश नहीं करा सकती है और पुरुष से सहायता के तौर पर ₹65000 मांगती है। इसके उपरांत वह यूपीआई आईडी बैंक डिटेल्स तक शेयर करती है। ऐसे में ही पुरुष फस जाते हैं और इनके झांसे में आकर अपने बहुमूल्य पैसा खो देते हैं।

ऐसे मामलों में बहुत जरूरी है कि हम संयम से काम करें और सूझबूझ से इसतरह की झांसे और महिलाओं से बच कर । उनकी शिकायत साइबर क्राइम में अवश्य करें। साइबर क्राइम इन मामलों में जब सहायता कर सकता है, जब इनके पास भारतीय मूल के फोन नंबर या भारतीय मूल के अकाउंट नंबर मौजूद हो, विदेशी नंबरों पर कार्रवाई करना बहुत मुश्किल है और जटिल प्रक्रिया है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ऐसी महिलाओं से बातों बातों में भारतीय यूपीआई या फिर उनका फोन नंबर या उनका खाता संख्या निकलवाए और इसको साइबर क्राइम की शिकायत में संलग्न कर कर पुरुषों को बचाने का काम करें।
https://cybercrime.gov.in/
याद रहे आपका एक प्रयत्न किसी और दूसरे भाई की जीवन भर की कमाई को बचा सकता है। शिकायत जरूर करे, साइबर क्राइम पर करी शिकायत के लिए आपको कभी थाने नहीं बुलाया जाता और कोई बहुत बड़ी कानूनी पेचीदगी नहीं होती।
शिकायत जरूर करे अगर आप भी इस तरह की धोखाधड़ी में फंसे है जरूर कमेंट बॉक्स में मैसेज डाले और इन धोखाधड़ी करने वाली महिलाओं के नंबर डाले ।
जय हिन्द
#StopAbuseMen a movement intends to work for Men's welfare and strongly believe in replacing the word Men/Women by Person and Husband/Wife by Spouse in any Government law or policy. #MenToo are Human, they also have Constitutional Right to Live & Liberty with Dignity (#Article21 ) . #Unfairlaw or Policy can not bring Fairness in any Society, it only kills fairness in Justice System and harmony in Society. #SpeakUpMan. Help Line for abused/distressed Men ( SIF - One): +91-8882498498
Comments
Post a Comment