Men the Victim of #DomesticViolenceOnMen
Men the Victim of #DomesticViolenceOnMen पुरुषो के साथ होने वाली घरेलु हिंसा #DomesticViolenceOnMen यह ऐसी क्रूरता है जिसे हमारा समाज , हमारा कानून बहुत लंबे समय से नजरअंदाज करता आया है। अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर लोगों को बताता है , तो वह हंसी का पात्र बन जाता है । हर जगह सोशल मीडिया पर पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों को , मजाक के रूप में दर्शाया जाता है। ऐसे बहुत से कार्टून बनाए जाते हैं , जिसमें पत्नी अपने पति को झाड़ू , बेलन से मारती नजर आती है । ऐसा कहना या मानना कि पुरुषों के साथ घरेलू हिंसा हो ही नहीं सकती , ऐसा कहना सरासर गलत है । दिल्ली की एक एनजीओ Save Indian Family जो पुरुषों के हित के लिए 2006 से काम करती आ रही है और जिनका एक 24x7 पुरुष राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 8882498498 भी है । NGO के अनुसार हर महीने लगभग 4000 से 5000 पीड़ित पुरुष सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करते हैं । इससे साफ पता चलता है , कितने पीड़ित पुरुष भारत में परेशान है । ऐसे...