The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India

The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India


शुरू से ही पुरुषों का समाज व  देश के प्रति योगदान सराहनीय रहा है । 

चाहे सियाचिन में तैनात सैनिकों की वीरता को देखा जाए , चाहे कोरोना वायरस की रोकथाम मैं लगे विभिन्न राज्यों की पुलिस को देखा जाए , भगवान के रूप में रात दिन काम कर रहे डॉक्टरों को देखा जाए ,  सब जगह आपको पुरुष ही सबसे आगे नजर आएंगे।

पूरा देश #Corona से लड़ने के लिए lockdown का पालन कर रहा है । जिस पर मुख्य था पुरुष ही पूरे देश की सेवा करने में सबसे आगे हैं। आज भी देखा जाए पुरुष अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए , अपनी जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं। कई जगहों उनको पुलिस वालों के सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है । मगर फिर भी पुरुष अपने परिवार की सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे ।

 इस लॉक डाउन के वक़्त लाखो पुरुषों ने अपने परिवार कि चिन्ता करते हुए , महानगरों से अपने गांव  के लिए कई सौ किलोमीटर तक पैदल सफर  किया ।
ऐसी कई फोटो देखने में आई , जहां कई पिता  अपने बच्चों को कंधे पर लेकर कई किलोमीटर का सफर तैय करते नजर आए । ऐसी कई फोटो  प्रकाशित हुई , जिसमें एक पिता का अपने बच्चों के प्रति  असीम प्रेम नजर आया ।
ऐसा लगता है , हर पुरुष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता थी। ना वोह #Covid19 से घबराया ना वोह रास्ते में 
आने वाली परेशानियों से । #Corona से मरने वालो में सबसे बड़ी संख्या पुरुषो की है।https://www.worldometers.info/coronavirus/coronavirus-age-sex-demographics/
अपने  घरों की तरफ लौटते हुए कई पुरुष सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 13 लोग 
खौरफ ,  8 कर्नाटका  , 4 मुंबई अहमदाबाद हाईवे , 1 पुरुष 2 दिन भूखा लगातार
चलने से मारे गए ।यह खबर कई अखबारों  के मुख्य खबरे बानी । 

प्रधानमंत्री राहत कोष  में दान देने वाले भी सबसे आगे पुरुष ही रहे ।  दिन रात करोड़ो कमाने वाली महिलावादी व कई महिला संगठनों का नेतृत्व करने वाली #Feminist का योगदान ना के बराबर नज़र आया । 
Akshay Kumar 25 करोड़ , Yussafali 25 करोड़   , Dr. U.S.Awasthi 25 करोड़  Azim Premzi 1000 करोड़ , Mukesh Ambani 500 करोड़   , Ratan Tata 1500 करोड़  , Ramesh Juneja 51 करोड़  Kartik Aryan 1 करोड़ ,  Nana Patekar 50 lakh , Dilijit Dosanj 20 lakh इन महापुरुषों की लिस्ट बहुत लम्बी है।  

यह कहना भी गलत नहीं होगा जब देश के पुरुष , देश का इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करने में लगे हुए थे  ।  वहीं दूसरी तरफ  #Feminist प्रियंका चोपड़ा ने दान केवल gender equality को कुचलते हुए विशेषतः केवल महिलाओ के लिए दान किया । उनकी  कुछ लाइन बहुत मशहूर है 
यह महिलावादी सोच ये दर्शाती है ये हमेशा पक्षपाती निति पर चलेंगे , इनके लिए Gender Equality सिर्फ एक नाटक है । ना ये कभी देश क बारे में सोचेंगे ना मानवता के लिए , इसलिए ये कहना  गलत नहीं होगा

#FeminismIsCancer     #FeminismIsCoronaVirus 

शायद ही  ये  #Misandry  पुरुषो की हालत कभी उजागर होने नहीं  देगी । लगता है पुरुष अपने खून पसीने की कमाई से दुनिया को खुश करने में लगा रहेगा और उसके पास खुद के लिए अन्त में कुछ नहीं होगा । ये आपको जानकर कर आश्चर्य होगा महिलाओ के पक्ष में  45 से भी ज्यादा कानून है । वही पुरुषो के पक्ष में एक भी कानून नहीं है ।  #DomesticViolenceOnMen  बहुत आम बात है । https://www.saveindianfamily.in/  द्वारा चलाई जाने वाली देशव्यापी  हेल्पलाइन 8882-498-498 पर हर महीने औसतन 6000 से ज्यादा पीड़ित पुरुषों की कॉल्स आती है । जिससे ये पता चलता है , पुरुष भी कितना असहाय व्  पीड़ित है । #GenderEquality का गुन-गान गाने वाले देश में अगर कोई महिला ,  पुरुषो पर कोई अत्याचार करती है व उनका उत्पीड़न करती है । तो उस पुरुष के पास एक भी कानून नहीं है , जिसके अंतर्गत वोह उस महिला को सजा दिलवा सके ।

आपको ये जानकर भी आश्चर्य होगा , इस देश में जानवरो ,  पेड़ पौधो , महिलाओ  तक के पास आयोग है  , मगर इस देश की तरक्की व मुसीबत में अपनी  जान तक देने वाले पुरुषों के पास एक आयोग तक नहीं है ।

ये वक़्त सरकार का जागने का हैं , हम सचेत करते है पुरुषो की परेशानियों को सुने समझे , कानूनों को #GenderNeutralLaws  में बदले  । कही ऐसा ना हो महिलावादी बीमारी देश को खा जाए ।

http://www.menwelfare.in/

https://swarup1972.blogspot.com/

#StopAbuseMen a movement intends to work for Men's welfare and strongly believe in replacing the word Men/Women by Person and Husband/Wife by Spouse in any Government law or policy. #MenToo are Human, they also have Constitutional Right to Live & Liberty with Dignity (#Article21 ) . #Unfairlaw or Policy can not bring Fairness in any Society, it only kills fairness in Justice System and harmony in Society. #SpeakUpMan. Help Line for abused/distressed Men ( SIF - One): +91-8882498498.

Comments

Popular posts from this blog

Index of all Priyash Bhargava blogs with links

Format :- Tax Evasion Petition Against wife

One of the Best tool to win #FakeCases #MatrimonialFakeCases , CrPC 340 / BNSS 379