The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India

The Role of Men in fighting #CoronaVirus in India


शुरू से ही पुरुषों का समाज व  देश के प्रति योगदान सराहनीय रहा है । 

चाहे सियाचिन में तैनात सैनिकों की वीरता को देखा जाए , चाहे कोरोना वायरस की रोकथाम मैं लगे विभिन्न राज्यों की पुलिस को देखा जाए , भगवान के रूप में रात दिन काम कर रहे डॉक्टरों को देखा जाए ,  सब जगह आपको पुरुष ही सबसे आगे नजर आएंगे।

पूरा देश #Corona से लड़ने के लिए lockdown का पालन कर रहा है । जिस पर मुख्य था पुरुष ही पूरे देश की सेवा करने में सबसे आगे हैं। आज भी देखा जाए पुरुष अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए , अपनी जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं। कई जगहों उनको पुलिस वालों के सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है । मगर फिर भी पुरुष अपने परिवार की सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे ।

 इस लॉक डाउन के वक़्त लाखो पुरुषों ने अपने परिवार कि चिन्ता करते हुए , महानगरों से अपने गांव  के लिए कई सौ किलोमीटर तक पैदल सफर  किया ।
ऐसी कई फोटो देखने में आई , जहां कई पिता  अपने बच्चों को कंधे पर लेकर कई किलोमीटर का सफर तैय करते नजर आए । ऐसी कई फोटो  प्रकाशित हुई , जिसमें एक पिता का अपने बच्चों के प्रति  असीम प्रेम नजर आया ।
ऐसा लगता है , हर पुरुष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता थी। ना वोह #Covid19 से घबराया ना वोह रास्ते में 
आने वाली परेशानियों से । #Corona से मरने वालो में सबसे बड़ी संख्या पुरुषो की है।https://www.worldometers.info/coronavirus/coronavirus-age-sex-demographics/
अपने  घरों की तरफ लौटते हुए कई पुरुष सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 13 लोग 
खौरफ ,  8 कर्नाटका  , 4 मुंबई अहमदाबाद हाईवे , 1 पुरुष 2 दिन भूखा लगातार
चलने से मारे गए ।यह खबर कई अखबारों  के मुख्य खबरे बानी । 

प्रधानमंत्री राहत कोष  में दान देने वाले भी सबसे आगे पुरुष ही रहे ।  दिन रात करोड़ो कमाने वाली महिलावादी व कई महिला संगठनों का नेतृत्व करने वाली #Feminist का योगदान ना के बराबर नज़र आया । 
Akshay Kumar 25 करोड़ , Yussafali 25 करोड़   , Dr. U.S.Awasthi 25 करोड़  Azim Premzi 1000 करोड़ , Mukesh Ambani 500 करोड़   , Ratan Tata 1500 करोड़  , Ramesh Juneja 51 करोड़  Kartik Aryan 1 करोड़ ,  Nana Patekar 50 lakh , Dilijit Dosanj 20 lakh इन महापुरुषों की लिस्ट बहुत लम्बी है।  

यह कहना भी गलत नहीं होगा जब देश के पुरुष , देश का इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करने में लगे हुए थे  ।  वहीं दूसरी तरफ  #Feminist प्रियंका चोपड़ा ने दान केवल gender equality को कुचलते हुए विशेषतः केवल महिलाओ के लिए दान किया । उनकी  कुछ लाइन बहुत मशहूर है 
यह महिलावादी सोच ये दर्शाती है ये हमेशा पक्षपाती निति पर चलेंगे , इनके लिए Gender Equality सिर्फ एक नाटक है । ना ये कभी देश क बारे में सोचेंगे ना मानवता के लिए , इसलिए ये कहना  गलत नहीं होगा

#FeminismIsCancer     #FeminismIsCoronaVirus 

शायद ही  ये  #Misandry  पुरुषो की हालत कभी उजागर होने नहीं  देगी । लगता है पुरुष अपने खून पसीने की कमाई से दुनिया को खुश करने में लगा रहेगा और उसके पास खुद के लिए अन्त में कुछ नहीं होगा । ये आपको जानकर कर आश्चर्य होगा महिलाओ के पक्ष में  45 से भी ज्यादा कानून है । वही पुरुषो के पक्ष में एक भी कानून नहीं है ।  #DomesticViolenceOnMen  बहुत आम बात है । https://www.saveindianfamily.in/  द्वारा चलाई जाने वाली देशव्यापी  हेल्पलाइन 8882-498-498 पर हर महीने औसतन 6000 से ज्यादा पीड़ित पुरुषों की कॉल्स आती है । जिससे ये पता चलता है , पुरुष भी कितना असहाय व्  पीड़ित है । #GenderEquality का गुन-गान गाने वाले देश में अगर कोई महिला ,  पुरुषो पर कोई अत्याचार करती है व उनका उत्पीड़न करती है । तो उस पुरुष के पास एक भी कानून नहीं है , जिसके अंतर्गत वोह उस महिला को सजा दिलवा सके ।

आपको ये जानकर भी आश्चर्य होगा , इस देश में जानवरो ,  पेड़ पौधो , महिलाओ  तक के पास आयोग है  , मगर इस देश की तरक्की व मुसीबत में अपनी  जान तक देने वाले पुरुषों के पास एक आयोग तक नहीं है ।

ये वक़्त सरकार का जागने का हैं , हम सचेत करते है पुरुषो की परेशानियों को सुने समझे , कानूनों को #GenderNeutralLaws  में बदले  । कही ऐसा ना हो महिलावादी बीमारी देश को खा जाए ।

http://www.menwelfare.in/

https://swarup1972.blogspot.com/

#StopAbuseMen a movement intends to work for Men's welfare and strongly believe in replacing the word Men/Women by Person and Husband/Wife by Spouse in any Government law or policy. #MenToo are Human, they also have Constitutional Right to Live & Liberty with Dignity (#Article21 ) . #Unfairlaw or Policy can not bring Fairness in any Society, it only kills fairness in Justice System and harmony in Society. #SpeakUpMan. Help Line for abused/distressed Men ( SIF - One): +91-8882498498.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा आजाद भारत, जो पुरूषों को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की आजादी नहीं देता

Index of all Priyash Bhargava blogs with links

One of the Best tool to win #FakeCases #MatrimonialFakeCases , CrPC 340 / BNSS 379