अगर पत्नी घर छोड़कर जाए तो , झूठे CRPC406 केस से बचने के लिए सबसे पहले क्या करे ?


अगर पत्नी घर छोड़कर जाए तो , झूठे CRPC406 केस  से बचने के लिए सबसे पहले क्या करे ?




महिलाओं के पक्ष में बनाए हुए कानूनों का दुरुपयोग कई दशकों से देखने में आ रहा  हैं  । ये देखने में भी आया है  कि, सरकार व सरकारी तंत्र इनके खिलाफ कोई भी सख्ती से कार्रवाई नहीं करते है । जिसके नतीजन #FakeCases निरंतर बढ़ते जा रहे हैं । महिलाएं व उनका परिवार झूठे मुकदमों की धमकियां देते हैं । जिसके डर से पुरुष आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाते हैं । महिलाओं द्वारा पुरुषो पर की जा रही #DomesticViolenceOnMen को महिलावादी न्यायप्रणाली व कानून बनाने वाले मंत्री कई दशकों से नजरअंदाज करते आ रहे हैं । आत्महत्या करने वाले पुरुषों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । यह बहुत जरूरी है सरकारें यह समझे कि मर्द को भी दर्द होता है ।

इस ब्लॉग के द्वारा हम पुरुषों को यह बतलाना चाहते हैं , कि वह घबराए ना और इन झूठे मुकदमों से लड़े उसके आगे घुटने ना टेके , ना ही आत्महत्या करे ।

यह देखने में आता है महिलाएं घर छोड़ने से पहले या  छोड़ने के वक्त  , घर का कीमती सामान या स्त्री धन अपने साथ ले जाती है । जिसका पता अक्सर पुरुषों / पति  को बाद में पता  लगता है और महिलाएं अपने मायके पहुंचकर झूठी 498A/406 की FIR करा देती है । कीमती सामान या स्त्री धन की वसूली के लिए पुरुषों को गिरफ्तारी व उनके घरों की तलाशी तक का सामना करना पड़ता है।

वैसे यह बहुत जरूरी है कि , ऐसे वक्त में जब महिला अपना ससुराल छोड़ कर जा रही हो । उस वक्त 100  नंबर पर कॉल करके पुलिस सहायता जरूर बुला ली जाए व पुलिस को अवगत अवश्य कराएं ,  कि महिला सही सलामत अपना कीमती सामान / स्त्री धन आदि साथ ले जा रही है । उस वक़्त महिला द्वारा ले जा रहे समान की सूचि भी अवश्य बनाए  व  उस महिला / पत्नी  व वहाँ मौजूद लोगो / गवाह के भी  हक्ताक्षर अवश्य ले । वह वीडियो ग्राफी अवश्य करें ।

नीचे दिया हुआ उदाहरण के तौर पर एक पत्र अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारी को अवश्य भेजें ( email , भारतीय डाक ) । व सुनिश्चित करें इस पत्र कि पहुंच ( Acknowledgement ) आपके पास सुरक्षित रहे ।

श्रीमान,
थाना प्रभारी जी
नई दिल्ली
(पत्नी के बगैर बताए घर छोड़ कर चले जाने व घर का कीमती समान लेजाने की सूचना देने के लिए )

श्रीमान जी महोदय 
प्रार्थी  XXXX पुत्र   XXXX  की शादी 14 फेरवरी 2014  XXXX  की पुत्री  XXX  से हिन्दू/मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार , बगैर किसी दान दहेज़ के संपन हुई थी ।

 मेरी पत्नी शादी के बाद से ही , मेरे साथ अलग रह रही थी । लेकिन इसका अपने घर बेवक्त और बे वजह पर आना जाना लगा रहता था । मेरे सुसराल वाले मेरी वैवाहिक जिन्दगी में बहुत हस्तक्षेप करते है । छोटी छोटी बातों पर मुझे मारने पीटने लगते है । जिसके के कारण मेरी वैवाहिक जिन्दगी बस नहीं पा रही है ।

वह मुझे मेरे मां-बाप से मिलने जुलने के लिए मना करती है  और यदि मैं उनसे मिलता हूं तो वह मुझ से लड़ाई झगड़ा करती है ।

शादी में जोभी उपहार या स्त्री धन मिला था ,  वह मेरी धर्म पत्नी की निगरानी में रहता था । 

जब हमने घर में देखा तो हमे पता चला , वह अपना कीमती सामान साथ में लेे जा चुकी है कपड़े सोना चांदी जेवर आदि थे वह घर छोड़ते समय या पहले से ही दिनांक XX मार्च 2020 ले जा चुकी है।

बार बार मेरे सुसराल वाले मुझे व मेरे परिवार को झूठे मामलों में फसाने की धमकी देते रहते है ।जिसकी वजह से मैं मानसिक रूप से बहुत आघात हूं ।

इस पत्र के माध्यम से मेरा मकसद आपको सूचित करना है ।

मुझे लगता है कि मेरी शादी शुदा जिंदगी में अभी भी कुछ समझौते की गुंजाइश है ।

इसलिए मै कोई कार्यवाही नहीं चाहता । केवल आपको सूचना देने के लिए पत्र लिख रहा हूं । तथा इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता। 

धन्यवाद्
आपका प्रार्थी
XXXX  
पिता: XXXX
पता: 123, गली नंबर -X , XXXXX 
नई दिल्ली 110032
मोबाइल नं 9XXXXXXX
दिनांक: XX/XX/2020

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


https://swarup1972.blogspot.com/

#StopAbuseMen a movement intends to work for Men's welfare and strongly believe in replacing the word Men/Women by Person and Husband/Wife by Spouse in any Government law or policy. #MenToo are Human, they also have Constitutional Right to Live & Liberty with Dignity (#Article21 ) . #Unfairlaw or Policy can not bring Fairness in any Society, it only kills fairness in Justice System and harmony in Society. #SpeakUpMan. Help Line for abused/distressed Men ( SIF - One): +91-8882498498.








Comments

  1. Sir, aapki ye post bhot helpful hai. Ye shi hai ki wife ke ghar jaaney ke baad vo ghar waalo ke kahey me aa ke bhi police complaint kar sakti hai aur CRPC 406, 498, HAMA 125 ka case daal sakti hai.
    Aapka btaaya treeka kaafi hud tak men side ko protect kar sakta hai..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Index of all Priyash Bhargava blogs with links

Format :- Tax Evasion Petition Against wife

One of the Best tool to win #FakeCases #MatrimonialFakeCases , CrPC 340 / BNSS 379