ऑनलाइन शादी-प्रोफाइल्स से होने वाली धोखाधड़ी से बचें
ऑनलाइन शादी-प्रोफाइल्स से होने वाली धोखाधड़ी से बचें Beware of Matrimonial Sites Frauds सबके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय विवाह होता है , आजकल युवा अपने करियर और महिलाओं की बड़ी चढ़ी मांगो को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं और काबिल बनने की होड़ में अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण समय इनसब में गंवा देते हैं या फिर उनकी एक सोच बन गई है, कुछ लोगों की सोच बन जाती है — “पहले करियर, फिर शादी” कि 30 उम्र तक वह अपने करियर के बारे में सोचेंगे और शादी उसके बाद सोचेंगे। जिसके चलते वह अपना शारीरिक और महत्वपूर्ण समय गवा देते हैं। बहुत जरूरी है युवाओं को सही समय पर शादी करना , ताकि व्यक्ति वृद्धावस्था से पहले अपने दायित्वों का निपटारा कर सकें और सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। इस ब्लॉक के माध्यम से आज मैं आपको मैट्रिमोनियल साइट जैसे की Jeevansathi , Bharat Matrimony , Shaadi जैसे अन्य मेट्रोमोनियल साइट्स के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी से आपको अवगत कराने का प्रयत्न कर रहा हूं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहना गलत नहीं होगा धोखाधड़ी और पैसों की फिरौतियों से महिलाओ...