#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEglsfbeEITF-x5nEhUxUHQL31eAEw_aQS0I12rKdnE06kpnSitmuDSg_Lu2UUoCO_8o29Optv8DlUMCDJbPfxyIJQxs8t0bZ0rGaogX2GfR-pS-HyeKmTjQHZkhKNs694wADwOmfaokGCfSYvzPgEY9QlpkdTYCSIgD7J24JR_7KH1arjezfN4AUmQAkA/s16000/1.jpeg)
#Sextortion वीडियो चैट द्वारा महिलाओं का जबरन वसूली का धंधा #CrimeByWomen यह ऐसे शब्द है , जिसे हमारा सरकारी तंत्र जानबूझकर नजरअंदाज करता आया है। यहां तक कि पुलिस या प्रशासन, कोई भी महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराधों के विरुद्ध आवाज नहीं उठाता है या घबराता है। कोई भी अपराध पुरुष द्वारा किया जाता है, तो महिलाओं द्वारा किए गए एक छोटे से टवीट या मैसेज मात्र पर प्रशासन Su-moto एक्शन ले लेता है। वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पुरुषों द्वारा किए टवीट, मैसेज, लिखित शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करती क्योकि वह शिकायत किसी महिला के खिलाफ होती है। जिसके फल स्वरूप आज #CrimeByWomen सातवे आसमान पर है। भारत जैसे देश में महिलाओं द्वारा झुठे बलात्कार छेड़छाड़ के मुकदमों में फसाकर मोटी रकम वसूली करना आम बात है। ऐसे कई मामले अखबारों में छपते रहते है। वहीं अब डिजिटल भारत में आपराधिक महिलाओं ने पुरुषों को निशाना बनाकर, उनसे मोटी रकम वसूलने का एक नया धंधा इज़ात किया है। ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से पुरुषों से स्व इच्छा संपर्क ...