Regular Bail Application Format
Regular Bail Application Format ज्यादातर मामलों में अनीश कुमार की जजमेंट के बाद से 498A दहेज प्रताड़ना के मुकदमों में गिरफ्तारी होना ना के बराबर हो गया है । पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश करती है। जिसके बाद आरोपियों को जमानत लेनी पड़ती है । यह आवेदन जमानत फॉर्म के साथ लगाई जाती है । इस दौरान कोई बहस या कोई दलीलें नही रखी जाती है । यहा तक कि कई लोग खुद ये प्रक्रिया बगैर वकील के भी खुद पूरी कर लेते है । डरे नही , इस कानूनी अतंकवाद के खिलाफ़ लड़े।