Is that UN_Women Sexist ?
Is that UN_Women Sexist ? संयुक्त राष्ट्र संघ एक ऐसा नाम, जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा । एक ऐसा नाम व संघ जिसे विश्व एवम् मानवता के लिए व् मानवता की रक्षा के किए बनाया गया था । जो आज भी विश्व की एकता , स्वास्थ , प्राकृतिक आपदा , युद्ध जैसे वक़्त पर एक व्यापक काम करते आ रहे है । हर देश व उनके नागरिकों विशेषतः पुरुषों की मेहनत की कमाई से अर्जित पैसों से संयुक्त राष्ट्र संघ चलता आया है । संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन ऐसे अनेक संघ है, जिन्हें मानवता के कल्याण के लिए बनाया गया है। उनमें से एक है संयुक्त राष्ट्र महिला संघ , जिसका निर्माण जुलाई 2010 में अधिकतर महिलावादी संघटनों की तरह लिंग समानता के लिए हुआ था। COVID 19 एक ऐसी महामारी जिसने पूरे विश्व को झंझोड दिया । ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो इस बीमारी से प्रभावित ना हुआ हो । ऐसे मुश्किल वक्त में भी एक संस्थान ऐसी था । जो Equality अर्थात लिंग समानता के नारे के साथ बनाया गया था मगर, यह संस्थान भी केवल एक महिला वादी स...