Memorandum of Understanding format for Divorce
Memorandum of Understanding format for Divorce हमें एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान देना है , कभी पैसो के लेन देन के साथ डाइवोर्स नहीं लेना है। ऐसा करने से आप कम से कम १० परिवार ख़राब कर रहे हो , एक लड़की पक्ष के लोग जिनके मन में धारणा बन गई है। घर नहीं बसेगा तो मोटी रकम तो लूट लेंगे और दूसरे लड़के पक्ष के लोग जो ब्रह्म और दबाब में रहते है ,पैसे तो देने पड़ते है। इस मुक़दमे में और ऐसे हज़ारो लाखो मिसाल है जहां #ZeroAlimony #ZeroMaintenence पर मुक़दमे ख़त्म हुए है। सिर्फ हमें आत्मविश्वास और धैर्य की आवशयकता होती है।