एक तरफ 2019 में 97613 आत्महत्या करते बेटे और दूसरी तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन
एक तरफ , 2019 में 97613 आत्महत्या करते बेटे और दूसरी तरफ " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन " देश में सबसे ज्यादा आयकर भरने वाले पुरुष हैं । देश की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान करने वाले पुरुषों है । गटर सफाई से लेकर देश की रक्षा में तैनात जल , थल , वायु सेना , सब में सबसे बड़ा योगदान पुरुषों का है । बजट 2020 , वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 28,600 करोड़ रूपए विशिष्ट महिला कार्यक्रम के लिए आवंटन किए थे। वही दूसरी तरफ पुरुषो व् उनके कल्याण के लिए एक फूटी कौड़ी तक आवंटित नहीं करी गई। यह कहना गलत नहीं होगा , पुरुषों द्वारा खून पसीने से कमाएं पैसों से चलने वाली सरकार के पास एक रुपया भी पुरुषों के कल्याण के लिए नहीं है । आपको ये जानकर भी आश्चर्य होगा , इस देश में जानवरो , पेड़-पौधो , महिलाओ , बच्चों तक के पास आयोग है , मगर इस देश की तरक्की व मुसीबत में अपनी जान तक गवाने वाले पुरुषों के पास एक आयोग तक नहीं है । जब लड़का लड़की एक सामान का नारा हर जगह बार बार गाया जाता है, तो फिर आखिर ...